रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था, जीआरपी पुलिस ने तस्कर को पकडा, बैग से 19 किलो डोडाचूरा जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 17, 2023, 3:02 pm


चित्तौड़गढ़। जीआरपी थाना पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडाचूरा पकड़ा है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी कोटा जाने के लिए चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का वेट कर रहा था। संदिग्ध लगने पर आरोपी की तलाशी ली गई तो डोडा चूरा निकला। पुलिस इस मामले में आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है।
जीआरपी थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि थाने का जाब्ता द्वारा रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए गश्त की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 के साइड में एक टीनशेड के नीचे खड़ा एक यात्री दिखा। उससे पूछताछ करने पर संदिग्ध लगा। यात्री से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम हरियाणा हाल नासिक, महाराष्ट्र निवासी कुलदीप सिंह पुत्र निशांत सिंह सिख बताया। यात्री के पास रखें एक ट्रॉली बैग और पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई। दोनों बैग में 19 किलो डोडाचूरा रखा हुआ था। पुलिस ने डोडा चूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आगे की जांच जीआरपी अजमेर थानाधिकारी फुलचंद बालोटिया को सौंपा गया है।
किसी को शक ना हो इसलिए आरोपी ट्रेन से जाने की सोच रहा था। ट्रॉली बैग में डोडाचूरा रखा होने के कारण आसनी से ट्रेन के जरिए लेकर जा सकता है। आरोपी को लगा इस दौरान कोई तलाशी भी नहीं लेगा। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कोटा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। माना जा रहा है कि वह यह डोडाचूरा कोटा में ही सप्लाई करने वाला था। आरोपी मैकेनिक का काम करता है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved