मंदसौर।
मंदसौर की शहर कोतवाली और दलोदा थाना पुलिस ने स्मैक का नशा करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस ने पिछले दो दिनों में नशा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली पुलिस ने तीन स्मेकचियो ंको पकड़ा। वही बुधवार को कोतवाली पुलिस ने एक और नशेड़ी विवेक उर्फ राजेश चौधरी (22) निवासी प्रेम कॉलोनी मंदसौर को पकड़ा है। आरोपी स्मैक के नशा कर रहा था।
इसी तरह दलौदा पुलिस ने कृषि मंडी के पीछे से शेरू पिता इलियास कुरेशी (35) निवासी अम्बिका नगर दलौदा, वैभव उर्फ बाबा पिता राजेन्द्र पाठक (23) निवासी ढोढर जिला रतलाम और ग्राम पंचायत कार्यालय के पीछे से फैजल पिता नोशद पठान (22) निवासी महावीर कॉलोनी जावरा जिला रतलाम को स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं इनके दो साथी रज्जाक निवासी नयाखेड़ा मंदसौर और शाहरुख निवासी देवलजी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान फरार है। आरोपियों के कब्जे से स्मेक की पुड़िया और नशे की सामग्री बरामद हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।