जैन संत की हत्या का विरोध:कार्रवाई की मांग के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 20, 2023, 7:31 pm

नीमच। कर्नाटक के बेलगाम जिले में 5 जुलाई को जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या कर दी गई थी। देशभर के सकल जैन समाज जनों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। हत्या के विरोध में गुरुवार को नीमच के सकल जैन समाज द्वारा एक विशाल मौन जुलूस निकाला गया। जिसमें नीमच शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों के साथ सर्व समाज के लोग पहुंचे।
मौन जुलूस भारत माता चौराहा से प्रारंभ हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जुलूस का समापन पुनः भारत माता चौराहा पर किया गया। मौन जुलूस में शामिल जैन समुदाय के लोग हाथों में पोस्टर बैनर लिए हुए थे। जिसमें हत्या के विरोध में नारे लिखे हुए थे।
इस अवसर पर सकल जैन समाज एवं सर्व समाज के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कर्नाटक के राज्यपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री व देश के समस्त मुख्यमंत्रियों के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से जैन संतो की सुरक्षा दिए जाने और सन्त की निर्मम हत्या को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
ज्ञापन तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे ने लिया। इस अवसर पर जैन धर्मावलंबियों के द्वारा अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए। इस दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, उमराव सिंह गुर्जर, तरुण बाहेती आदि भी उपस्थित रहे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved