नीमच। नीमच जिले में सर्पंदश से दो व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राजू पिता हीरालाल (35) जब अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया। इसके बाद परिजन उसे पहले मनासा शासकीय चिकित्सालय ले पहुंचे। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए रात को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार उचेड निवासी पंकज पिता देवीलाल नायक (18) अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने दंश लिया। इसके बाद परिजन उसे गम्भीर हालत में नीमच जिला चिकित्सालय के लिए लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों शवों का शनिवार को पोस्ट मार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंपा गया।