कुख्यात तस्कर राणा प्रकरण: 23 साथी गिरफ्तार, प्रतापगढ पुलिस तस्कर कमल राणा से जुडे हुए लोगों की धरपकड में जुटी हुई है, मकसद है पूरी गैंग का सफाया हो, प्रतापगढ एसपी स्वयं अमित कुमार के​ निर्देशन में धरपकड अभियान जारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 22, 2023, 7:43 pm


प्रतापगढ।  कुख्यात तस्कर कमल राणा की पूरी गैंग का सफाया करने में प्रतापगढ एसपी अमित कुमार जुटे हुए है। कमल राणा गैंग से जुडे हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में कमल राणा के सहयोगियों की धरपकड जारी है, ताकि पूरी गैंग का सफाया हो सके। प्रतापगढ़ पुलिस ने कुख्यात तस्कर कमल राणा के सहयोगी साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 11 वाहनों को जब्त किया। जयपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने कुख्यात तस्कर कमल राणा को कुछ दिनों पहले हिरासत में लिया था। पुलिस ने इस मामले में कुछ सहयोगियों को भी हिरासत में लिया। पुलिस लगातार कुख्यात तस्कर कमल राणा की चैन को जुटाने में लगी हुई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर 11 वाहनों को भी जब्त किया है। साइबर सेल तकनीकी टीम लगातार कुख्यात राणा से जुड़े लोगों की तलाश में लगी हुई है। पकड़ में आए आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। एसपी ने कहा तस्करों और आरोपियों को श्रेय देने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved