किराना दुकान में रख रखी थी 800 ग्राम अफीम, चित्तोडगढ जिले में अफीम तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 23, 2023, 2:33 pm

चित्तोडगढ। पुलिस ने एनडीपीएस में कार्रवाई करते हुए एक मकान से 800 ग्राम अफीम जब्त की है। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर पर बनी परचूनी की दुकान पर अफीम छुपा रखी थी। मामला राशमी थाना क्षेत्र का है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसके लिए एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा, डीएसपी कपासन लाभूराम विश्नोई के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए कस्बा राशमी, भीमगढ़, बारू और रुद में गश्त लगाई जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महेश पुत्र ओमप्रकाश सुखवाल के मकान पर स्थित एक परचूनी की दुकान में अफीम रखी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची। मकान और दुकान की अच्छे से तलाशी ली गई।
तलाशी में दुकान में अफीम रखी हुई मिली। तौल करने पर 800 ग्राम अफीम पाई गई। इस पर पुलिस ने महेश सुखवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह परचूनी की आड़ में अफीम भी छोटी-छोटी पुड़िया बना कर भेजता था। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी प्रेम सिंह, एएसआई भवानी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश चंद्र, कांस्टेबल संजय, रामचन्द्र, मनोज कुमार, चतरदान, रविन्द्र, महिला कांस्टेबल धारणा, कांस्टेबल परमेश्वर और रामलाल शामिल थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved