गुटखे के बैग में भरकर डोडा चुरा ले जा रहे पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 25, 2023, 5:56 pm


मंदसौर। गरोठ पुलिस ने गुटखे के बैग में डोडा चुरा भरकर ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
टीआई कमलेश सिंगार ने बताया एएसआई लक्ष्मीलाल जोशी को सोमवार ने पुलिस टीम के साथ गरोठ रेलवे स्टेशन के बाहर दबिश दी। इस दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो भाग खड़ी हुई और स्टेशन के बाहर पिपल्या मोहहम्मद रोड पर बैठे दो युवक खेतों की तरफ भाग गए। जिन्हें पुलिस दल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
युवकों ने अपना नाम जसविंदरसिंह पिता महेनद्रसिंह 28 साल घटियावली बोदला थाना अरनिवाला जिला फजिलका पंजाब और राजसिंह पिता खजानसिंह बताया। गुटखे के कपडे की थैलियो में कुल 36 किलो जब्त किया।
आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्हें ये डोडाचुरी नारायण पिता शंकरसिंह निवासी लालपुरा थाना शामगढ वाले ने दिया था। वह खुद ही अपनी बोलेरो में बैठाकर स्टेशन के पास छोड़ गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जगन्नाथ, आरक्षक अनिल,यादव, पंकेश, मनीष जाट, नीलेश चौधरी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved