82 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, प्रतापगढ जिले में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 29, 2023, 7:17 pm

प्रतापगढ। प्रतापगढ़ की धमोतर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 81.800 किलो डोडा चूरा के साथ गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। धमोतर थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को पुलिस रात में गश्त की जा रही थी। इस दौरान धमोतर कुलमी पुरा अंबामाता हाईवे रोड के पास मंदिर की तरफ पुलिस जाब्ता पहुंचा। इमली के पेड़ की आड़ में सरकारी जीप की लाइट में एक खड़ी मोटरसाइकिल जिसके पास में पांच काले कट्टे पड़े थे, दिखाई दिए। कट्टे पर दो व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए।
थाना अधिकारी को देख मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति भागने लगे। जिस पर थाना अधिकारी ने दोनों को घेरा देकर पकड़ा। पूछताछ में कट्टों पर बैठे व्यक्ति में से एक ने अपना नाम हरि सिंह (21) पुत्र पप्पू सिंह राजपूत निवासी कामलिया और दूसरे ने अपना नाम सुरपाल सिंह (22) पुत्र सोहन सिंह राजपूत निवासी कामलिया थाना धमोतर का होना बताया। दोनों के पास पड़े हुए कट्टों के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। पुलिस ने कट्टों का मुंह खोलकर देखा, तो उनमें अधकुटा हुआ अफीम डोडा चुरा पाया गया। जिनका वजन 81.800 किलो मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved