नारायणगढ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 1, 2023, 2:24 pm

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ  नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिह सेंगर के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्य़वाही करते हुवे गोचर भुमि गौशाला के पास रणायरा से मोटर सायकल क्रमांक RJ 09 SY 4981 के चालक मुकेश पिता रामलाल जोशी उम्र 38 साल निवासी संजीत नाका मन्दसौर हा.मु. सब्जी मण्डी निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ तथा विकास पिता मनोज जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी इन्द्रा कालोनी बेडा बक्सी कालोनी, बस स्टेण्ड के पास निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय मैग्जीन मय 01 जिंदा राउण्ड के मौके से जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 311/2023 धारा 25,27 ARMS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से जप्तशुदा अवैध देशी पिस्टल के संबंध मे पुछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा ।
गिर. आरोपीः-
01. मुकेश पिता रामलाल जोशी उम्र 38 साल निवासी संजीत नाका मन्दसौर हा.मु. सब्जी मण्डी निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ (राज.)
02. विकास पिता मनोज जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी इन्द्रा कालोनी बेडा बक्सी कालोनी, बस स्टेण्ड के पास निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ (राज.)
जप्त मश्रुकाः- 1. 01 देशी पिस्टल मय मैग्जीन मय 01 जिंदा राउण्ड के ।
2. हिरो इग्नीटर मोटर सायकल क्रमांक RJ 09 SY 4981 किमती 60000/- रुपये
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे पुलिस थाना नारायणगढ़ टीम की सराहनिय भूमिका रही ।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved