नीमच। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में नवनिर्मित महाकाल लोक का आज 11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण किया। बता दें 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है, जो लोगों की श्रद्धा का बड़ा केंद्र है. यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. 900 मीटर से ज्यादा लंबा महाकाल लोक कॉरिडोर को पुरानी रुद्र सागर झील के चारों ओर फैला हुआ है. इस झील को महाकालेश्वर मंदिर पुनर्विकास योजना के तहत पुनर्जीवित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। नवनिर्मित श्महाकाल लोक में भव्य प्रवेश द्वार, फव्वारों सहित शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से ज्यादा चित्रों की श्रृंखला बनाई गई है. महाकाल लोक में मूर्तियों के रूप में भगवान शिव से जुड़ी अलग-अलग कहानियां को भी उकेरी गई है और भगवान शिव, शक्ति और धार्मिक घटनाओं से जुड़ी करीब 200 मूर्तियां लगाई गई हैं. इसी कडी में देश के हजारो लोग आज उज्जेन पहुचे, और महाकांल लोक के लोकापर्ण समारोह के साक्षी बने, नीमच जिले से भी भाजपा उत्तर मंडल से हजारो कार्यकर्ता बसो द्वारा पहुचे, उत्तर मंडल में दारु, दुदरसी, बामनबर्डी, बिसलवास खुर्द, बिसलवास कलां तो वही कानाखेडा, बिसलवास बामनिया, जावी, थडोली, मालखेडा से कई कार्यकर्ता बाबा महांकाल लोक देखने पहुंचे, आपको बता दे की भाजपा का उत्तर मंडल भाजपा का गढ माना जात है, और इसी मंडल से हर बार पार्टी को एक बडी जीत मिलती है। इस मोके पर भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल विकास नागदा कानाखेडा, भाजपा युवा नेता अनिल नागदा बिसलवास खुर्द, सुरजसिंह चुंडावत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।