डेढ क्विंटल डोडाचूरा जब्त, रतनगढ पुलिस की बडी कार्रवाई, दो तस्कर ​गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 1, 2023, 3:03 pm

नीमच। रतनगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी शिवकुमार यादव और उनकी टीम ने कार से 160 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है।
रतनगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा परिवहन कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर रतनगढ थाना पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए माण्डा परपडिया रोड ग्राम परपडिया के पास नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान माण्डा तरफ से मुखबिर के बताए इको कार आते हुई दिखाई दी। जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया कार चालक से पूछने पर उसने अपना नाम रायसिंह निवासी ग्राम दांतोली पुलिस थाना मनासा जिला नीमच बताया।
वहीं कार की तलाशी में कार में छिपाकर ले जाए जा रहे 10 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 160 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका जब्त किया है। पुलिस ने उक्त मादक पदार्थ ओर कार को जब्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में आरोपी के खिलाफ थाना रतनगढ पुलिस द्वारा धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कट दी है। आरोपी से पुलिस उक्त मादक पदार्थ वह कहां से लाया। किसे देने जा रहा था। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved