चित्तोडगढ। पुलिस ने नाकाबंदी में डोडाचूरा से भरे प्लास्टिक के ड्रमों को जब्त किया है। दोनों ड्रम आरोपी अपने बाइक पर बांध कर ले जा रहा था। हालांकि आरोपी मौके से भाग निकला लेकिन उसने बाइक और डोडाचूरा बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। मामला शंभूपुरा थाना क्षेत्र का है।
थानाधिकारी मोतीराम सारण ने बताया कि सामरी चौराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान निंबाहेड़ा की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी। बाइक के दोनों साइड पर दो नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम बंधे हुए थे। इसको देखकर शंभूपुरा पुलिस जाब्ता ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार ने अपनी मोटरसाइकिल को ना रोककर तुरंत उसे मोड़ लिया और भगाने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। अपने पीछे पुलिस को आते देख आरोपी बाइक सवार ने अपनी मोटरसाइकिल को ड्रम सहित बीच रास्ते में छोड़कर खेतों के बीच होता हुआ भाग निकला।
थानाधिकारी मय जाब्ता जब मौके पर पहुंचे तो बाइक और दोनों ड्रम को चेक किया। दोनों ड्रम में डोडाचूरा रखा हुआ था। थाने में लाने के बाद तौल किया गया, जिसमें 47 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा मिला। पुलिस ने डोडाचूरा और बाइक को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल महावीर कुमार, डालचंद, कांस्टेबल नानूलाल, पूनमचंद, मुकेश, लोकेश, मुकेश, गजेंद्र सिंह शामिल थे।