निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक बाइक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 27.200 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी पंजाब पासिंग बाइक पर अवैध डोडाचूरा ले जा रहा था।
एस आई शीतल गुर्जर ने बताया कि जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ जलिया नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान नीमच की तरफ से आती पंजाब पासिंग बजाज की बाइक को रोककर तलाशी ली गई। बाइक के पीछे सीट पर रस्सी से प्लास्टिक का कट्टा बंधा हुआ था। तलाशी लेने पर पीसा हुआ अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ था। 27.200 किलो डोडाचूरा को जब्त कर लिया गया। वहीं आरोपी अमरिक सिंह (62) पुत्र मुलकराम निवासी पंजाब के चंगेरा, पोस्ट - खेड़ी गुरणा, थाना बनूड़ जिला पटियाला को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एलडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।