प्रतापगढ़। छोटीसादडी पुलिस ने तस्करी के नए तरीके का भंडाफोडा किया है। एक शातिर तस्कर दुर्घटना में चोटिल हुए व्यक्ति को साथ रखकर अफीम की तस्करी कर रहा था, उसका उपचार करवाने के बहाने कार में मादक पदार्थ भरकर जाता था, कोई पूछे तो उपचार करवाने की बोलता था, पुलिस को शक न हो, इसलिए वॉकर भी साथ रखता था।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि छोटी सादड़ी थाना को अफीम तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर गुमाना से प्रतापगढ़ की तरफ आ रही स्विफ्ट कार को रुकवा कर चेक किया। तलाशी में खलासी साइड में पीछे वाले टायर के मडगार्ड के ऊपर स्कीम बनाकर एक प्लास्टिक की थैली में 2.700 किलो अवैध रूप से ले जाई जा रही अफीम को जब्त किया। साथ ही आरोपी बंटूलाल लबाना मानपुरा और घनश्याम सुथार बगवास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर थाना अधिकारी दीपक कुमार द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त बंटूलाल काफी शातिर तस्कर है, जो अपने साथी घनश्याम जिसका एक्सीडेंट हो गया था। इसको भीलवाड़ा के लिए ले जाने के बहाने तस्करी करता है। घनश्याम हमेशा अपने साथ वॉकर रखता है, जिससे पुलिस को शक ना हो।