मंदसौर। मंदसौर में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने मंदसौर के रेवास देवड़ा रोड पर एक कार का पीछा करते हुए कार से 18 बैग में भरा सवा दो क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया और आरोपी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स विभाग को मंदसौर के दावत खेड़ी के निकट डोडा चूरा तस्करी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सीबीएन विभाग के अधिकारियों ने मंदसौर-रेवास देवड़ा के निकट निगरानी रखना शुरू की इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताई गई एक इनोवा कार आई जिसे रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान कार चालक ने कार को तेजी से भगाई। पीछा करने पर तस्करों ने शासकीय वाहन को टक्कर मार दी इससे शासकीय वाहन पलट गया इसके बाद इनोवा कार से तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। सीबीएन अधिकारियों ने कार की तलाशी ली तो उसमें 18 बैग में भरा हुआ 218 किलो 450 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने मादक पदार्थ और इनोवा कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।