मंदसौर। वायडी नगर पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों के कब्जे से 5 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने जो बाइक बरामद की है वह शराब ठेकेदार मनीष जाट नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। मनीष जाट मंदसौर का शराब माफिया है, दलौदा, झार्डा, नारायणगढ शराब ठेके की आड में वह मंदसौर जिले में अवैध शराब बेच रहा है, यूपी, बिहार से आपराधिक प्रवृत्ति को नौकरी पर रखकर वह गांव—गांव में अवैध शराब खपा रहा है, मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने शराब माफिया मनीष जाट पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
वायडी नगर थाना के सब-इंस्पेक्टर धर्मेश यादव ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अचेरी जमालपुर रोड पर नाकाबंदी करते हुए मुखबिर द्वारा बताई गई बिना नंबर की बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोका। उनके कब्जे से 5 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसमें एक पेटी बीयर और चार पेटी देशी शराब बरामद की है।
मामले में पुलिस ने राजस्थान निवासी लाल सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी अभय पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी के चेसिस नंबर के आधार पर पता किया तो बाइक मनीष जाट के नाम से रजिस्टर्ड है । बरामद की गई अवैध शराब की कीमत 17 हजार 324 रुपए बताई गई है। मामले में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।