लग्जरी कार से डोडाचूरा की तस्करी, सीतामउ पुलिस की कार्रवाई, एक तस्कर गिरफ्तार, कार मालिक को भी बनाया आरोपी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 11, 2023, 8:24 pm


मंदसौर। सीतामऊ थाना पुलिस ने लग्जरी कार से 80 हजार की कीमत का 40 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने माऊखेड़ा सेमलखेड़ा रोड़ डाब़ड़ी के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक बिना नंबर की किआ सोनेट कार का चालक स्पीड में आया। रोकने पर नहीं रूका। रफ्तार में कार रोड के नीचे खेत में चली गई। आरोपी ने भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह पिता रविन्द्र सिंह राजपूत (25) निवासी धतूरिया थाना सीतामऊ का रहने वाला है। कार की तलाशी के दौरान कार में 2 प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर रखा 40 किलोग्राम डोडाचुरा बरामद किया गया।पुलिस की जांच में कार हरपाल पिता हिम्मत सिंह राजपूत निवासी सुजानपुरा के नाम से रजिस्टर्ड मिली। पुलिस ने कार मालिक को भी सहआरोपी बनाया है। बरामद किए गए अवैध डोडाचूरा की कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved