एक किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक से झालावाड डिलेवरी देने जा रहा था, सुवासरा पुलिस के हत्थे चढा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 12, 2023, 4:21 pm

मंदसौर।  सुवासरा थाना पुलिस ने बाइक सवार के कब्जे से शुक्रवार-शनिवार रात को एक किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है। जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।
सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की बाइक सवार व्यक्ति अवैध अफीम लेकर कहीं जाने वाला है। मौके पर नाकाबंदी की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गुराडिया विजय रोड कानाहेड़ा चौराहा हनुमान मंदिर के निकट नाकाबंदी की गई।
इसी दौरान मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए वाला व्यक्ति बिना नंबर की बाइक लेकर निकला जिसे पुलिस ने रोक कर हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो अवैध अफीम बरामद की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम डाणुसिंह गुर्जर पिता भगवान सिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी कानाखेड़ा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर का होना बताया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध अफीम बापूसिंह निवासी चौमहला जिला झालावाड़ राजस्थान को देने जा रहा था इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने डिलेवरी लेने वाले बापू सिंह को भी सह आरोपी बनाया है जो फरार है। बरामद की गई अफीम की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। मामले में सुवासरा थाना पुलिस ने मादक पादर्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved