नीमच। जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव बराड़ा में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को देसी कट्टे से गोली मार ली। घटना की सूचना मिलने के बाद सरवानिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल नीमच पहुंचाया। यहां से उसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार सरवानिया ग्राम के समीप स्थित ग्राम बराड़ा में रविवार को करीब 4:30 बजे के आसपास गांव में गोली चलने की सूचना मिली। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे देखा, तो एक युवक ने गोली मार रखी थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी में बताया जा रहा है कि युवक उत्तर प्रदेश बिजनौर का रहने वाला है। युवक का नाम अखिल (23) बताया गया है। उसको आसपास के इलाके में कोई भी नहीं पहचानता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।