मंदसौर। यशोधर्मन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करोली मार्ग से बाइक सवार एक युवक को पकड़कर उसके डेढ़ किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की है। जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। यशोधर्मन नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर अवैध अफीम ले जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर वायडीनगर पुलिस टीम ने ग्राम करोली मार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान बाइक MP14 MY9070 पर एक युवक आता दिखाई दिया, जिसे रोकर पुलिस हिरासत में लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से प्लास्टिक की थैली में रखी डेढ़ किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मनीष पिता कन्हैयालाल सूर्यवंशी 25 वर्ष निवासी ग्राम रिछाबच्चा का होना बताया। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने रिमांड मंजूर किया है, पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।