लूट का एक पांचवा आरोपी गिरफ्तार, मामला चंदवासा चौकी क्षेत्र में लूट की योजना बनाने का
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 16, 2023, 4:31 pm

मंदसौर। मंदसौर शामगढ़ थाने के चंदवासा चौकी क्षेत्र में लूट की योजना बनाने वाली गैंग में फरार चल रहा है। 5वें आरोपी पंकज पिता गोपाल गुर्जर (26) निवासी आगर थाना शामगढ़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पुलिस की दबिश के दौरान फरार हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बरखेड़ा नायक आगर रोड से पांचवें फरार आरोपी पंकज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि 1 अगस्त को चंदवासा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेल खेड़ा चंदवासा रोड के भुंडिया फंटे के निकट से 4 आरोपियों अर्जुन गुर्जर, दिनेश मेघवाल, महेश मेघवाल और राहुल मेघवाल को मौके से गिरफ्तार किया था। आरोपी सड़क पर निकलने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट की योजना बना रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दबिश देते हुए 4 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था जबकि इनका एक साथी पंकज गुर्जर मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved