सीएम के माफिया अभियान के तहत कार्रवाई: आलोट से रतलाम जिले में आ रही थी अवैध शराब, 248 लीटर शराब जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 12, 2022, 6:57 pm

रतलाम। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद माफियाओं पर कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी के तहत आज बुधवार को आलोट के बरखेड़ा कला में थाना प्रभारी विष्णु वास्कले व आलोट एसडीओपी ने संयुक्त कार्रवाई की जसमे बोलेरो कार से 248 लीटर अवैध शराब जप्त कर कार्रवाई की गई है। शराब की कीमत 78 हजार बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों वह परिवहन के लिए प्रयोग की जाने वाली बोलेरो कार को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बोलेरो कार से शराब बरखेड़ा कला से आलोट क्षेत्र में लाई जा रही थी. तभी पुलिस ने उसे बीच में रोककर चेकिंग की चेकिंग के दौरान बोलेरो कार से अवैध शराब जब्त भी।
बरखेड़ा कला निवासी बली कुंवर सिंह पिता नगीना सिंह राजपूत पर अवैध शराब परिवहन करते हुए यह कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में आलोट एसडीओपी शुबेरा अंसारी. बरखेड़ा थाना प्रभारी विष्णु वास्कले वह बरखेड़ा पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से मिलकर कार्रवाई की।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved