मल्हारगढ थाना पुलिस ने की कार्रवाई: बाइक सवार 2 लोगों से 53 किलो डोडाचूरा जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 17, 2023, 1:02 pm

मंदसौर। मल्हारगढ़ पुलिस ने बाइक सवार 2 लोगों से 53 किलो डोडाचूरा जब्त किया। टीम ने खात्याखेड़ी रास्ते के पास बरखेड़ा पंथ ब्रिज मंदसौर-नीमच हाइवे पर कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बाइक क्रमांक आरजे-35-एसडी-7222 को रोककर तलाशी ली गई।कन्हैयालाल पिता जुझारलाल निमामा निवासी पीपलखेड़ी थाना भावगढ़ व बाइक के पीछे बैठे विष्णु पिता मुकेश सोनार्थी निवासी पीपलखेड़ी के पास से 2 प्लास्टिक के कट्टों में से मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया। तौल कराने पर वजन 53 किलो निकला। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले में पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved