दो तस्कर अवैध डोडाचूरा सहित गिरफ्तार, नीमच जिले के रहने वाले है तस्कर, प्रतापगढ जिले में पकडाए
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 17, 2023, 1:07 pm

प्रतापगढ। प्रतापगढ़ में एसपी अमित कुमार के निर्देशन में गठित धोलापानी थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 36 किलो डोडा चुरा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
थाना अधिकारी लक्ष्मण लाल ने बताया कि रात्रि में कल्याणपुरा तिराहा पहुंचकर नाकाबंदी की जा रही थी नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार होकर आए नजदीक आने पर पुलिस जाब्ता को देखकर मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे पुलिस ने घेरा देखकर दोनों को पकड़ा पीछे बैठे व्यक्ति के बीच सीट पर एक काले रंग का कट्टा, एक केसरिया रंग के कपड़े का बड़ा झोला रखा मिला। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों से नाम पता पूछा तो भागने का प्रयास करने लगे कब्जे सुधा बूढ़ा चुरा का टोल कराया गया तो 36 किलो 600 ग्राम निकला, एक ने अपना नाम कमलेश (26) पुत्र खेमराज मीणा निवासी भोपतपुरा थाना जीरन तो मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नानालाल (45) पुत्र रतनलाल मीणा निवासी भोपतपुरा जीरन जिला नीमच मध्यप्रदेश का होना बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved