फ्लाई ऐश ईंटों की आड में मादक पदार्थ की तस्करी: सीबीएन की एक और धमाकेदार कार्रवाई, 13 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, प्लास्टिक के बैग में भरा हुआ था डोडाचूरा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 17, 2023, 1:12 pm

नीमच। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच की टीम एमपी और राजस्थान में लगातार कार्रवाई कर रही है। सीबीएन की कार्रवाई ने पुलिस विभाग को काफी पीछे छोड दिया है। अफीम हो या फिर डोडाचूरा। हर मादक पदार्थ की धरपकड की जा रही है। इसी कडी में जयपुर-आगरा राजमार्ग पर अमोली टोल प्लाजा भरतपुर (राजस्थान) के पास एक ट्रक को रोका। ट्रक से टीम ने 66 प्लास्टिक बैग से 1324 किलो डोडाचूरा जब्त किया। सीबीएन को सूचना मिली कि राजस्थान के पंजीकरण नंबर वाला एक ट्रक झारखंड से राजस्थान में भारी मात्रा में डोडाचूरा ले जाएगा। सूचना मिलते ही टीम का गठन कर संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी गई। सफल पहचान के बाद सीबीएन ने ट्रक को जयपुर-आगरा राजमार्ग भरतपुर के पास अमोली टोल प्लाजा के पास रोका। ट्रक कवर कार्गो के रूप में फ्लाई ऐश ईंटें ले जा रहा था। निरंतर पूछताछ के बाद वाहन सवार व्यक्ति ने बताया कि ट्रक में फ्लाई ऐश ईंटों के कवर के नीचे डोडाचूरा लोड किया गया था। एक व्यक्ति ठीकरिया टोल प्लाजा बगरू से उसके वाहन को चला रहा था। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। सुरक्षा कारण के चलते राजमार्ग पर वाहन की तलाशी लेना संभव नहीं था इसलिए इसे सीबीएन कार्यालय लाने का निर्णय लिया गया। सीबीएन कार्यालय पर वाहन की तलाशी में फ्लाई ऐश ईंटों के नीचे 66 प्लास्टिक बैग में 1324 किलो डोडाचूरा बरामद किया। कानूनी औपचारिकता के बाद डोडाचूरा व ट्रक को जब्त किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved