4 क्विंटल डोडाचूरा ट्रेक्टर—ट्रॉली में ले जा रहे थे, एक तस्कर गिरफ्तार, जाट चौकी पुलिस को मिली सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 18, 2023, 7:23 pm


नीमच।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक  अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी  जावद  रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ  शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम उनि मंगलसिंह राठौर चौकी प्रभारी जाट द्वारा एक नीले रंग के सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक MP44AB8662 से 20 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका को जप्त किया गया।
दिनांक 18.08.2023 को पुलिस चौकी जाट के द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना स्थल गोल डूंगरी चौराहा, जाट विजयपुर रोड पर नाकाबन्दी के दौरान एक नीले रंग के सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक MP44AB8662 से 20 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन के जप्त किया किया गया तथा आरोपी चालक अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल रहमान जाति मुसलमान जयपुरी लोहार उम्र 53 साल निवासी आगर मोहल्ला ग्राम जाट थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार किया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाना रतनगढ़ पर मौके से गिरफ्तार सुधा आरोपी अब्दुल जब्बार के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव, उप निरीक्षक मंगलसिंह राठौर चौकी प्रभारी जाट, प्रआर प्रवीण जोशी, आरक्षक सचिन कौशिक, आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक अनिल पाटीदार, आरक्षक सुनील डिंडोर तथा आरक्षक प्रकाश बिष्ट का सराहनीय योगदान रहा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved