नीमच। बीती रात को नीमच-महू रोड स्थित हरकियाखाल चौकी क्षेत्र की सगरग्राम पुलिया के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही हरकियाखाल पुलिस चौकी और जीरन थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जांच की तो पता चला कि पिकअप में ऊपर सब्जियां लदी थी। वहीं पिकअप के अंदर काले प्लास्टिक के बोरों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा था। तेज रफ्तार और मोड़ होने की वजह से पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में डोडाचूरा भरा होने के कारण वाहन सवार भी मौके से भाग निकले। दुर्घटना के बाद सड़क पर पलटी पिकअप गाड़ी को जेसीबी की मदद से हटाकर रास्ता भी साफ किया गया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह आंजना और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने पिकअप और डोडाचूरा को जब्त किया है। मामले की जीरन पुलिस जांच कर रही हैं।