पारदर्शिता के साथ कार्रवाई, अफीम देने वाला और मंगाने वाला बना आरोपी: पांच किलो अफीम बरामद, मंदसौर​ जिले के गांधीसागर थाना में हुई कार्रवाई, दो तस्कर मौके से गिरफ्तार, अफीम देने वाला और मंगाने वाला भी बना आरोपी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 21, 2023, 7:59 pm

मंदसौर। गांधी सागर थाना पुलिस ने अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को कार सवार दो तस्करों से 10 रुपए की कीमत की 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज किया है। खास बात यह है कि पुलिस ने पूरी पारदर्शिता के साथ यह कार्रवाई की, अफीम देने वाला और अफीम मंगाने वाला को आरोपी बना दिया गया है।
गांधी सागर थाना प्रभारी गौरव लाड़ ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार सवार दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में अफीम की डिलेवरी करने वाले हैं। मौके पर घेराबंदी की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकते हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर को पुलिस ने गांधी सागर बोट क्लब पार्किंग में खड़ी कार की तलाशी लेने पर कार से 5 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों प्रधान सिंह पिता भेरु सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 35 साल निवासी गुरुवाडिया जोगा थाना मिश्रौली जिला झालावाड़ और जसवंत सिंह पिता गुमान सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 29 साल निवासी बिलावली थाना गंगाधार जिला झालावाड़ को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अवैध अफीम को रामलाल सुथार निवासी बिलावली थाना गंगाधर जिला झालावाड़ से लेकर आए थे और धर्मेंद्र पिता शिवलाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी कीटिया थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड़ को देने जा रहे थे।

पारदर्शिता के साथ हुई कार्रवाई की प्रशंसा— मादक पदार्थों की कार्रवाई के मामलों में अकसर होता है कि पारदर्शिता के साथ कार्रवाई नहीं हो पाती। अफीम देने वाला और मंगाने वाले को धारा 29 के तहत आरोपी बनाया जाता है, इनसे ही तोडबटटा होता है और लाखों रूपए ये लोग देते है। कई मामले में अफीम देने वाला और अफीम मंगाने वाले का  नाम निकालने में खेल हो जाता है। लेकिन गांधीसागर पुलिस ने दोनों को ही आरोपी बना दिया। पारदर्शिता के साथ हुई कार्रवाई की बडे अफसरों प्रशंसा की है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved