पिता ने स्कूल जाने की बोला तो बेटी ने खाया जहर, मौत
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 12, 2022, 7:40 pm

प्रतापगढ। प्रतापगढ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। कक्षा नौवी में पढने वाली ग्राम पंचायत रियाडा के रीचिड़ी गांव की रमिला  पुत्री मावला मीणा उम्र 17 वर्ष ने मंगलवार को जहर खा लिया। उसके पिता ने स्कूल जाने की कहा तो बेटी ने ऐसा कदम उठाया। जिसे सुनकर हर कोई हैरत में है। प्रतापगढ अस्पताल में बुधवार को उपचार के दौरान रमिला की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक दस दिन से रमिला स्कूल नहीं आ रही थी और हमेशा ही स्कूल जाने की बात पर आनाकानी करती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved