200 करोड की चपत लगा कर भाग गई एफटीएफई (MTFE) कंपनी, नीमच सहित कई लोगों को रूपए डबल करने का दिया झांसा, मास्टर माईंड मुर्तजा जामाली ने फैलाया था धोखाधडी का जाल, दफ्तर बंद, आरोपी भूमिगत
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 22, 2023, 3:06 pm

नीमच। नीमच में एक फर्जी कंपनी ने रूपए डबल करने का झांसा दिया और अलग—अलग क्षेत्र में सेमिनार आयोजित कर लोगों को दिलासा दिया कि इसमें इन्वेस्ट करने से रूपए दोगुने हो जाएंगे। नीमच सहित आस—पास के करीब बीस हजार लोग इस झांसे में आ गए। किसी ने एफटीएफई (MTFE) नामक फर्जी कंपनी में दस लाख रूपए लगाए तो किसी ने दो लाख। इस तरह से करीब 200 करोड रूपए लोगों के फंस गए है। अब यह स्थिति है कि इस फर्जी कंपनी का नीमच में संचालन करने वाला मुर्तजा जमाली गायब है और दफ्तर भी बंद है, हालांकि पुलिस तक यह मामला पुलिस गया है। पुलिस ने आरोपी को शहर न छोडने की हिदायत देते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ितों में पुलिसकर्मी,‎ सरकारी अफसर, कर्मचारी, पत्रकार, नेता, किसान और व्यापारी भी शामिल हैं। किसी ने बेटे-बेटी की शादी के लिए, तो किसी ने पत्नी के गहने बेचकर निवेश किया था। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने चोरी-छिपे रुपए जमा करा दिए। रुपए डूबने की आशंका के चलते अब सभी की चिंता बढ़ गई है। ठगी का शिकार हुए लोग खुलकर सामने भी नहीं आ रही हैं। अभी तक सिर्फ एक शिकायती आवेदन पुलिस के पास पहुंचा है। ठगी के शिकार लोगों के ऐसे दोस्त, परिचित और रिश्तेदार जिन्होंने रुपए नहीं इन्वेस्ट किए थे, वे अब जश्न मना रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग बैंड-बाजे के साथ केक भी काटते दिख रहे हैं। इस मामले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने एसपी से मांग की है कि तुरंत इस फर्जी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जावे। ज्ञापन में कहा है कि कंपनी के होजेफा जमाली ने लालच देकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर नीमच जिले से करीब 6 हजार आईडी बनाई गई हैं। इनके जरिए रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। बताया गया कि कलेक्टर को भी इसकी सूचना दी गई थी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए MTFE के कर्मचारियों को गिरफ्तार कर निवेशकों के रुपए लौटाए जाएं। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved