मदंसौर। मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 2 किलो डोडाचुरा और 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसकी कीमत 55 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मल्हारगढ़ पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डोडाचूरा और अफीम लेकर जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तस्कर को पकड़ लिया। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था, इस मामले में पूछताछ की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ रोड आकली फंटा के पास से 44 साल के घनश्याम (पिता तुलसीराम धाकड़) को गिरफ्तार किया है। ये मंदसौर के एरा थाना क्षेत्र के नाहरगढ़ का रहने वाला है।