जावद। जावद अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस चौकी सरवानिया महाराज द्वारा वेगेनार कार में परिवहन किया जा रहा 40 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार किया है।
सरवानिया चौकी प्रभारी राजेंद्रसिंह सिसौथ्दया ने बताया कि भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए धामनिया मोरवन आम रोड पर घेराबंदी कर वेगेनार कार आर जे 09सीबी 7842 में अवैध रूप से डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा था। जिसके बाद 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त कर आरोपी नरेंद्र पिता बालमुकंद राठौर उम्र 32 साल निवासी धामनिया थाना जावद के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों एवं अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।