अन्तर्राज्यीय बार्डर चेकिंग के दौरान 1 क्विंटल 47 किलो डोडाचूरा पकडाया, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए तस्कर, वायडीनगर पुलिस को मिली सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 28, 2023, 8:07 pm

मंदसौर।  पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर  अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो, नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय बार्डर पर चेकिंग करने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा उनि. धर्मेश यादव थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 28.08.23 को सउनि मोहन सिंगार को राजपुरिया नाका मंदसौर प्रतापगढ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की मारुती सुजुकी इक्को कार बिना नंबर की, मंदसौर तरफ से आती दिखी जिसे फौर्स की मदद से रोकने का ईशार किया तो इक्को कार चालक अपनी का को तेज गति से मंदसौर तरफ मोकर भगाकर ले गया तो सउनि. मोहन सिंगार मय फौर्स के इक्को कार का पिछा किया तो कार चालक इक्को कार को थोडी आगे रोड किनारे चालु हालत मे छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर खतो मे लगी बडी फसल मे भाग निकला । कार की तलाशी लेते कार के अंदर सफेद गत्ते के कार्टुन रखे मिले । कार को फौर्स की मदद से थाने लाकर उक्त कार्टुनो को चेक करते कार्टुनो मे रखी प्लास्टिक की थेलियो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा ( पिसा हुआ ) कुल 147 किलोग्राम भरा होना पाया गया जो थाना वायडी.नगर पर अपराध क्रमांक 421/2023 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

जप्तशुदा मश्रुका - 1. कुल 147 किलो मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 220000 रुपये 2. एक बिना नम्बर की सिल्वर कलर मारुती सुजुकी इक्को कार
सराहनीय कार्य – उनि. धर्मेश यादव, सउनि. मोहन सिंगार, प्रआर. 100 संतोष जोशी, प्रआर. 98 मंगल सिंह, प्रआर. 252 विवेक सिंह , प्रआर. 494 दिनेश धाकड, प्रआर. 91 संजय सिंह जादौन, प्रआर. 351 विरेन्द्र पुरोहित, आर. 268 भुपेन्द्र सिंह, आर. 253 नारायण डाबी, आर. 57 लक्ष्मण भाटी, का सराहनीय योगदान रहा ।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved