स्कूटी से कर रहे थे डोडाचूरा की तस्करी, नीमच से जाते हुए निम्बाहेडा में पकडाए दो तस्कर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 29, 2023, 5:30 pm

निम्बाहेडा। कोतवाली थाना पुलिस ने राज्य की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी पर सवार दो लोगों से 15 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। जोधपुर जिले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कूटी में अलग-अलग नम्बर की नम्बर प्लेट भी जब्त की है। निंबाहेड़ा सीआई रामसुमेर मीणा ने सोमवार को ASI जयेश, हैड कॉन्स्टेबल हरविन्द्र सिंह, रतन सिंह, राकेश कुमार, रामकेश, झाबर मल एवं तेजराम ने जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड जलिया पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान नीमच की तरफ से आती हुई स्कूटी टीवीएस जूपिटर पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे। जिन्हें पुलिस ने रुकवा कर तलाशी ली, तो दोनों व्यक्ति के बीच एक काले रंग का प्लास्टिक का कट्टे में 15 किलोग्राम पिसा हुआ अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। स्कूटी की तलाशी में अलग-अलग जिला पासिंग की गाड़ी की चार नंबर प्लेट मिली।
अवैध डोडाचूरा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी टीवीएस जूपिटर और डिग्गी में मिली चार नम्बर प्लेंटों को जब्त कर बनाड़ निवासी सुरेश विश्नोई (26) पुत्र करणाराम साहु विश्नोई और राकेश विश्नोई (23) पुत्र श्रवणराम चाहर विश्नोई को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved