बुजुर्ग महिला का शव मिला, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 29, 2023, 5:58 pm

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया खुर्द में एक खेत पर एक 60 वर्षीय महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर सिटी थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पंचनामे के बाद महिला के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां महिला चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक महिला की पहचान मोहन बाई पति कन्हैया लाल मेघवाल उम्र 60 वर्ष निवासी चम्पी के रूप में हुई है।
जिला अस्पताल में मृतका के पति कन्हैयालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी मोहन बाई उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम चंपी जो की पास ही गांव में एक फैक्ट्री में काम करती थी। वहां से गांव में पड़ोस का ही एक युवक घनश्याम महिला को फैक्ट्री ने अपने साथ ले गया था। और सुबह महिला की लाश मिली है। हमें आशंका है कि घनश्याम ने हीं मोहन बाई की हत्या की है। मामले में सिटी थाना के जांच अधिकारी एल के तिवारी ने बताया कि मोहन बाई पति कन्हैयालाल उम्र 60 वर्ष की सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया खुर्द में मन्नालाल खारोल के खेत के पास संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर करते हुए किसी घनश्याम का नाम बताया गया है। मामले में हमारे द्वारा मृतक महिला के शव का परीक्षण चिकित्सकों की पैनल में कराया जा रहा है। परिजनों के बयान के आधार व जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में प्रकरण दर्ज कर, मर्ग कायम कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved