मंदसौर। यशोधर्मन नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल बरामद की है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में कैश रजिस्टर किया है।
थाना वाईडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर महू नीमच फोरलेन हाईवे मुल्तानपुरा फंटा निकट से बाबू पिता अहमद मथारिया उम्र 32 साल निवासी मुल्तानपुरा को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से एक पुरानी देसी पिस्टल बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ वाईडी नगर पुलिस ने अवैध हथियार रखने के अपराध में 25 आर्म्स एक्ट के तहत कारण दर्ज किया है। आरोपी अवैध देसी पिस्टल कहां से लेकर आया था मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है।