मंदसौर वायडीनगर पुलिस ने पकडी 230 ग्राम एमडीएम ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 5, 2023, 3:37 pm

मंदसौर।  राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी 2 युवकों से मंदसौर वायडीनगर पुलिस ने 230 ग्राम एमडीएम ड्रग्स जब्ती में लेकर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की। पुलिस ने माल्याखेड़ी फंटा प्रतापगढ़ रोड राजपुरिया फंटे पर संदिग्धों की चेकिंग में मादक पदार्थ पाया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जब्त मादक पदार्थ की इंटरनेशनल कीमत 23 लाख रुपए है। वायडीनगर थाना प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया सोमवार को अंतरराज्यीय बॉर्डर पर वाहन चेकिंग में वापसी के दौरान एएसआई राधेश्याम प्रजापति को ग्राम माल्याखेड़ी फंटा प्रतापगढ़ रोड राजपुरिया फंटा पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले। इनके पास एक काले रंग का बैग था। ये पुलिस को देखकर अचानक हरकत में आए और इधर-उधर होने लगे तभी टीम ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ की।
युवकों ने नाम लोकेश पिता भंवरलाल मीणा व दीपक पिता रामचन्द्र धोबी दोनों निवासी बजरंगगढ़ थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ होना बताया। थाना प्रभारी यादव ने बताया बैग से अवैध नशीला पदार्थ एमडीएम ड्रग्स मिला, वजन 230 ग्राम था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर मादक पदार्थ जब्ती में लिया। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर ठोस कदम उठाने के निर्देशों के तहत ये कार्रवाई की। आरोपियों से मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved