सूख गई फसलें, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, बिना सर्वे के मुआवजा व बीमा राशि दे, सूखाग्रस्त घोषित कर चलाए जाए राहत कार्य, अन्यथा होगा आन्दोलन, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने दी चेतावनी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 5, 2023, 7:39 pm

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बरसात नही होने से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर शासन-प्रशासन ने अभी तक किसानों को राहत नही दी है। फसलें नष्ट हो गई है, किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, सरकार द्वारा केवल घोषणा की जा रही है, जिम्मेदार केवल फसल देखने का कार्य कर रहे है, यह सरकार सोई हुई है, किसानों के हित में निर्णय लेने में देरी कर रही है। बिना सर्वे के किसानों को तत्काल मुआवजा व बीमा राशि का भुगतान सरकार करे व क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत कार्य चालू किए जाए, अन्यथा आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने क्षेत्र में बरसात नही होने से फसलों को हुए शत्-प्रतिशत नुकसान पर चिन्ता जताते हुए बताया कि बरसात नही होने से फसलें नष्ट हो चुकी है। पिछले 2 माह में पर्याप्त बरसात नही होने से सोयाबीन, उड़द, मक्का, मंूगफली, मंूग, प्याज, टमाटर, मिर्ची आदि फसलें नष्ट हो चुकी है। तालाब, कुओं में भी पर्याप्त पानी नही है, एसी स्थिति में यह फसल तो बर्बाद हो गई, लेकिन आने वाली फसल को लेकर भी चिन्ता बनी हुई है। जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुखिया व मंत्री रोज नई-नई घोषणाएं कर रहे है, किसानों के लिए जो घोषणाएं की है, उनक पर कोई अमल न ही हो रहा है। किसान सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे है कि सरकार मदद करेगी, लेकिन सरकार मदद करने के बजाए किसानों को कुए पर मिलने वाली बिजली में कटौती कर रही है, किसानों को बिजली के लाखों रुपए के बिल देने के बाद नोटिस भेजकर पुलिस के माध्यम से वसूलियां हो रही है। किसान भयभीत व परेशान है। रात्रि में बिजली प्रदाय किया जा रहा है। जिससे किसानों को जहरीले जानवरों का भय बना हुआ है। कई किसानों की कृषि कार्य करते समय जहरीले जानवरों के काटने से मौत तक हो चुकी है। जोकचन्द्र ने प्रदेश सरकार से मांग की कि समस्त ऋण वसूलियां स्थगित की जाए व जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत कार्य चलाए जाए।
किसानों ने भी उठाई मांग:- किसान चन्द्रपालसिंह, प्रहलादसिंह, नारायणसिंह, राजेन्द्रसिंह, रमेश, प्रकाश, राकेश आदि ने बताया गांव बरखेड़ा जयसिंह, बालागुढ़ा, डंूगलावदा, गोगरपुरा, बरदल, मुण्डकोषा, धाकड़ी सुजानपुरा, अम्बाव आदि गांव में फसलें सूख चुकी है, प्रशासन किसानों को मुआवजा व बीमा राशि देकर राहत देवे। इसी तरह मुकेश नायक बादरी, गोवर्धनलाल बलाई रिछा, घनश्याम नायक मुन्देड़ी, दिलीप राठौर कामलिया, राजाराम सिंदपन, राजू नायक गुड़भेली, देवीलाल राव खंखराई आदि ने शासन-प्रशासन से किसानों बीमा राशि व मुआवजा देकर राहत देने की मांग की।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved