निम्बाहेडा पुलिस ने फर्जी प्रकरण बनाने का आरोप, सीएम, गृह मंत्री को​ शिकायत
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 7, 2023, 8:37 pm

पिपलिया स्टेशन/निम्बाहेड़ा (निप्र)। कोतवाली थाना पुलिस पर फर्जी आर्म्स एक्ट का प्रकरण बनाने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति ने निम्बाहेड़ा न्यायालय में गुहार लगाई है व जानकारी मिली है की इसकी शिकायत राजस्थान के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी, एसपी को भी की है। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने के एएसआई सूरजकुमार बैरवा ने बताया निम्बाहेड़ा इंदिरा कॉलोनी निवासी दिनेश पिता कन्हैयालाल माली ने निम्बाहेड़ा न्यायालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पुलिस ने 02 अप्रेल 2023 को दोपहर 2.35 मेरे खिलाफ प्रकरण बनाया कि में निम्बाहेड़ा बस स्टेण्ड पर तलवार लहरा रहा था, पुलिस आई तो भाग गया। दिनेश ने शिकायत में बताया कि 02 अप्रेल 2023 को में पिपलियामंडी, जिला मंदसौर मध्यप्रदेश में रिश्तेदारी में गया था। और जिस समय का मुझ पर केस बनाया उस समय के पिपलियामंडी के सीसीटीवी फुटेज भी मेरे पास है। दिनेश ने शिकायत में बताया कि मुझे एएसआई सूरज कुमार बैरवा द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है व मेरे खिलाफ फर्जी प्रकरण बनाया गया है। इस संबंध में उसने धारा 156/3 में निम्बाहेड़ा न्यायालय में परिवाद भी दायर किया है एवं रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति अपने आप को किसान बता रहा है। एएसआई बैरवा ने बताया कि दिनेश की शिकायत पूरी तरह मनगढ़त है। दिनेश ने अपना बचाव करने के लिए यह फर्जी मामला पुलिस के खिलाफ दर्ज कराया गया है। जबकि उसके विरुद्ध निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना में 14 प्रकरण दर्ज है, जिसमें आर्म्स एक्ट, फिरौती जैसे जघन्य अपराध शामिल है और वह अपने आप को किसान बता रहा है। इसके अलावा दिनेश केलवा पुलिस थाना जिला राजसमंद में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में भी संलिप्त होकर फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसके अलावा एससीएसटी एक्ट, जानलेवा हमला, फिरौती मांगने, अवैध पिस्टल बेचने, पुलिस थाना कोलवा जिला राजसमंद में हत्या का प्रयास एवं पिस्टल बेचने के मामले में राजसमंद पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त वंचित आरोपी की सूचना देने पर उचित इनाम दिए जाने की उद्घोषणा की भी गई है और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
------

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved