चित्तोडगढ। बेगूं पुलिस और डीएसटी ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की है। 131 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर एक्सयूवी कार को जब्त किया। पीछा करके 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एमपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर कार्रवाई की गई। मध्यप्रदेश से बेगूं की तरफ आने वाली एक्सयूवी कार में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली। बेगूं के कार्य वाहक थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार और जाप्ता ने गांव चरछा के अंतरराज्यीय नाका पर नाकाबंदी की।
तेज रफ्तार से आई एक्सयूवी कार पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागी। पुलिस के रुकवाने पर भी नहीं रुकी। ड्राइवर नाकाबंदी को तोड़कर कार को चित्तौड़गढ़ - कोटा नेशनल हाईवे की तरफ लेकर भागा। पुलिस ने कार का पीछा किया तो ड्राइवर कार को हाईवे से गांव गोरला की तरफ जाने वाले सिंगल रोड पर ले गया। पीछा करते पुलिस को देखकर ड्राइवर व उसका साथी कार छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा।
पुलिस ने कार की तलाशी ली। 7 कट्टों में भरा हुआ 131 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया। कार ड्राइवर जिला चूरु के गांव दडीब बीदासर के रहने वाले बाबू खां पुत्र ताजु खां और उसका साथी जिला डिडवाना कुचामन गांव मौलासर के रहने वाले विनोद पुत्र पप्पूराम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर बाबू खां के विरुद्ध पहले भी एनडीपीएस का मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डोडा चूरा तस्करी के विरुद्ध की गई कार्रवाई में डीएसटी टीम प्रभारी गोरधन सिंह भाटी, कार्यवाहक थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, बालमुकुंद, गुलाबचंद , कान्स्टेबल चन्द्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, राधेश्याम ,अजय, दुर्गाराम, दिनेश, हरदीनाराम, श्रीभान, पिन्टु, हरिकिशन मौजूद रहे।