नीमच। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) ने मंदसौर जिले के गांव बाजखेड़ी में दो घरों में दबिश दी। यहां 251. 500 किलो डोडाचूरा मिला। एक अन्य कार्रवाई में प्रतापगढ़ जिले की अरनोद तहसील के गांव कोडीनेरा में एक घर की तलाशी लेने पर 77.700 किलो डोडाचूरा जब्त किया। इस तरह सीबीएन ने कुल 329.2 किलो डोडाचूरा जब्त किया।
सीबीएन को सूचना मिली की मंदसौर जिले कि सीतामऊ तहसील के ग्राम बाजखेड़ी के दो मकानों में डोडाचूरा छिपाकर रखा है। सूचना मिलते ही टीम का गठन कर दबिश दी गई। दो घरों से 251.500 किलो डोडाचूरा बरामद किया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डोडाचूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।अन्य कार्रवाई में सूचना पर गांव कोडीनेरा में एक घर की तलाशी लेने पर 77.700 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ।