नाहरगढ पुलिस ने 2 क्विंटल 5 किलोग्राम डोडाचूरा पकडा, नीमच जिले का तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 11, 2023, 2:55 pm

मंदसौर। नाहरगढ़ पुलिस ने ग्राम लिलदा शिवना पुल के पास पिकअप से 2 क्विंटल 5 किलो 640 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई की।
लिलदा काचरिया कदमाला रोड पर नाकाबंदी कर सफेद लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक आरजे-06-जीसी-3290 को रोका। ड्राइवर ने नाम बबूल पिता दशरथ भील निवासी दूधलई थाना रामपुरा जिला नीमच बताया। चेकिंग के दौरान वाहन से डोडाचूरा जब्त हुआ। तौल कराने पर वजन 5 किलो 640 ग्राम निकला। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। उससे मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पिकअप के अलावा आरोपी के पास से एंड्राइड मोबाइल भी जब्ती में लिया। पुलिस आरोपी से पता लगा रही है कि वह डोडाचूरा किन—किन लोगों से लाया था और किसे देने के लिए जा रहा था।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved