नारायणगढ़ पुलिस पर 1 किलो अफीम का फर्जी प्रकरण बनाने व मुखबिरों के माध्यम से 2 लाख रुपए अवैध वसूली का आरोप लगाए
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 12, 2023, 8:44 pm


पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। गत् दिनों नारायणगढ़ पुलिस द्वारा पिपलियामंडी के युवक के खिलाफ बनाए गए 1 किलो अफीम तस्करी के प्रकरण के बाद युवक के पिता से पुलिस द्वारा मुखबिरों के माध्यम से 2 लाख रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगा। सोमवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजनों, परिजनों व अन्य लोगों ने मंदसौर एसपी कार्यालय पहंुच विरोध जताया, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने मीडिया के समक्ष मंदसौर एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल हटाने की मांग भी की। बाद में वायडीनगर टीआई धर्मेश यादव को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इधर नारायणगढ़ टीआई का इस संबंध में कहना है जो आरोप लगा रहा है वहीं बताएगा कि केस सही है या फर्जी। इधर पीड़ित ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसडीओपी को भी शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ पुलिस ने 18 अगस्त 2023 को पिपलियामंडी निवासी भरत शर्मा के बेटे हेमन्त का नारायणगढ़ पुलिस ने 1 किलो अफीम तस्करी का केस बनाया था। उसके बाद हेमन्त जेल में है। परिजनों का आरोप है कि हेमन्त का मुखबिर काचरिया चन्द्रावत निवासी बन्टी पिता अशोक सेन ने फर्जी केस बनाया है।
एसपी के आते ही बनने लगे एनडीपीएस एक्ट के फर्जी प्रकरण:-
कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि जब से एसपी अनुराग सुजानिया आए है, तब से जिले में एनडीपीएस एक्ट में फर्जी कार्रवाईयां हो रही है। एसे एसपी को तत्काल हटाया जाना चाहिए। जोचकन्द्र ने आरोप लगाया कि मंदिरों मंें लगातार चोरियां हो रही। जिले में लूट, बलात्कार, हत्याएं हो रही, है, हजारों युवतियां, लडकियां लापता है, लेकिन पुलिस का इन अपराधों को रोकने पर ध्यान नही है, साइबर सेल केवल एनडीपीएस एक्ट के केस में आरोपियों को पकड़ने में लगा हुआ है और किसानों से करोड़ों रुपए की वसूलियां हो रही है। डोडाचूरा, अफीम के फर्जी प्रकरण बनाए जा रहे है। अभी तक फर्जी प्रकरणों को लेकर कई बार ज्ञापन, धरने, घेराव, आन्दोलन आदि कार्यक्रम किए, लेकिन एक भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पर पर कोई कार्रवाई नही हुई है। जोकचन्द्र ने बताया कि फर्जी एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों के चलते 80 प्रतिशत युवा जेल में बन्द है, पुलिस खुद मादक पदार्थ के लिए खरीददार बनकर युवाओं को फर्जी प्रकरण बनाने में लगी हुई है। कुछ दिनों पूर्व फर्जी प्रकरण बनाने गई पिपलियामंडी पुलिस टीम के साथ भानपुरा के निकट मारपीट की घटना भी हुई थी और हाल ही में आगरा से व्यक्ति को मंदसौर लाकर फर्जी एनडीपीएस एक्ट प्रकरण बनाने पर 11 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर कोर्ट के आदेश पर उत्तरप्रदेश के आगरा में अपहरण का प्रकरण भी दर्ज हुआ है, इससे साफ है कि मंदसौर जिले में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है, पुलिस केवल एनडीपीएस एक्ट के फर्जी प्रकरण बनाने में लगी हुई है, इसको लेकर शीघ्र कांग्रेस राज्यपाल से मिलेगी।
बिजली फिटिंग के लिए साइड बताने की बोलकर ले गया:-
ज्ञापन में बताया कि बन्टी सेन व भरत शर्मा की दुकान बायपास मार्ग पर पास में है। हेमन्त के पिता भरत ने बताया कि जब वह न्यायालय में पेशी के दौरान बेटे से मिले तो बेटे ने बताया कि मुझे बन्टी यह बोलकर ले गया था कि बिजली फिटिंग करना है, साइड देखकर आ जाते है। लेकिन बन्टी नारायणगढ़ पुलिस वालों से मिला हुआ था। वह उसकी बाइक से हेमन्त को मीनाक्षी होटल के आगे ब्रिज के नीचे ले गया, जहां पहले से पुलिस वाले खड़े थे, जिन्होंने तत्काल मेरे बेटे के मूह पर कपड़ा डाला और गाड़ी में बिठा लिया और नारायणगढ़ थाने पर ले गए। 18 अगस्त 2023 को शाम 6.15 बजे मेरे बेटे से बात हुई थी, उसके बाद मेरे बेटे का मोबाइल बन्द मिला, मैंने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नही चला। घटना दिनांक के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए जा सकते है।
कुरकुरे, चिप्स बेचते है पिता, अफीम का पट्टा भी नही:-
ज्ञापन में बताया कि हेमन्त लाइट फिटिंग का कार्य करता है, वहीं हेमन्त के पिता भरत कुरकुरे, चिप्स, बिस्कीट, नमकीन बेचने का कार्य करते है। उनके पास कृषि भूमि भी नही है और अफीम का पट्टा भी नही है, उसके बावजूद पुलिस ने अफीम प्रकरण में मुख्य आरोपी को निकलाने के लिए हेमन्त का फर्जी प्रकरण बनाया है। नारायणगढ़ टीआई जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, पुलिस थाने में पदस्थ भरत भाभर की भूमिका संदिग्ध है, इनकी काल डिटेल के साथ ही हेमन्त की निकाली जाए तो पूरे फर्जी प्रकरण की कहानी सामने आ सकती है।
केस बनने के बाद फिर दो लाख रुपए की मांग:-
ज्ञापन में भरत शर्मा ने बताया कि बेटे का फर्जी केस बनाने के बाद 09 अगस्त 2023 को काचरिया चन्द्रावत निवासी बन्टी सेन व पिपलियामंडी निवासी रामनिवास पिता आशाराम पाटीदार (वेद) को लेकर मेरे पास आया और बोला कि हमारे इस केस में 2 लाख रुपए लग गए है, वह तुम्हें देना पड़ेंगे। नारायणगढ पुलिस ने इस केस में बन्टी की बाइक छोड़ने के लिए 2 लाख रुपए लिए है। इसलिए यह 2 लाख रुपए तूझे देना पड़ेगे, नही तो तेरा भी इसी तरह अफीम का केस बनवा देंगे। तेरे बेटे के बाहर आने के बाद भी तूझे पैसा देना पड़ेगा।
पुलिस पर अपहरण का आरोप:-
ज्ञापन में बताया कि पुलिस ने हेमन्त को पिपलियामंडी-मनासा मार्ग स्थित बादरी फन्टे से पकड़ना बताया है, जबकि हेमन्त को मीनाक्षी होटल के पास ब्रिज के यहां से पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी अपहरण कर वाहन में डालकर ले गए है। मंूह पर कपड़ा डालने के बाद उन्होंने वाहन में डाल दिया और उसे नारायणगढ़ थाने पर ले जाकर झंूठा केस बनाकर मेरे बेटे की जिन्दगी बर्बाद कर दी है, इसके लिए बन्टी सहित सभी पुलिसकर्मी भी दोषी है। पुलिस ने इस केस में मुख्य आरोपी को बचाने के उद्देश्य से यह फर्जी केस बनाया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज होना चाहिए।
मारपीट कर दी प्रताडना, पुलिस बोली हम जैसा बोल रहे है, वैसा ही बयान बोलना:-
ज्ञापन में पिता भरत ने आरोप लगाया कि बेटे हेमन्त का केस बनाने के बाद पुलिस ने रातभर मेरे बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की और बोला कि हम जैसा बोले, वैसा ही कोर्ट सहित सभी को बोलना नही तो उम्रभर तुझे जेल में सड़ा देंगे और तेरे बाप का भी केस बना देंगे। इस केस में तो तेरी 10 दिन बाद जमानत हो जाएगी, लेकिन अगर किसी को फर्जी केस बनाने की बोला तो तूझे जिन्दा नही रहने देंगे। मारपीट के डर से मेरे बेटे ने जैसा पुलिस ने बोला वैसा ही सभी को वैसा ही बोला, लेकिन मैं मेरे बेटे से कोर्ट में पेशी के दौरान मिला तो मुझे मेरे बेटे ने असलिए बताई और कहा कि मेरा इसमें कोई लेना-देना नही था।
फर्जी केस बनाने के बाद मुझे भी जेल में सड़ाने की धमकी दी जा रही:-
भरत शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि मैं कुरकुरे चिप्स बेचने ग्रामीण क्षेत्र में जाता हंू। 28 अगस्त 2023 क मैं कुरकुरे चिप्स बेचकर नारायणगढ़ थाने के सामने से जा रहा था, इसी दौरान नारायणगढ़ पुलिस पर पदस्थ भरत भाभर ने मुझे रोका और बोला कि तू ही हेमन्त का बाप है, तेरे खिलाफ भी प्रकरण बनाना पड़ेगा। वहीं मौके पर टीआई जितेन्द्रसिंह सिसोदिया भी धमकी दी कि तूझे व तेरी गाड़ी दोनों को जेल में सड़ा देंगे। इधर थाने के सामने से निकलना। भरत शर्मा ने बताया कि नारायणगढ़ टीआई व पुलिस मेरे परिवार के खिलाफ कुछ भी घटना कर फर्जी प्रकरण बना सकती है, अगर एसा हुआ तो उसकी जवाबदारी नारायणगढ़ टीआई सिसोदिया, भरत चावड़ा, भरत भाभर, बन्टी सेन व रामनिवास पाटीदार की रहेगी। क्योंकि रामनिवास पाटीदार ने मुझे बोला कि तेरे बेटे का फर्जी केस कैसे बना मुझे सब मालूम है। भरत चावड़ा ने यह केस बनाया है।
जो आरोप लगा रहे वही बताएगें:-
नारायणगढ़ टीआई जितेन्द्रसिंह सिसोदिया से इस सबंध में चर्चा की तो उनका कहना था कि केस को लेकर मैं क्या बताउ, जो आरोप लगा रहे वही बताएंगे केस सही था या फर्जी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved