पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने क्राइम बैठक, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 14, 2023, 9:11 pm


नीमच। पुलिस अधीक्षक  अमित तोलानी द्वारा दिनांक 14.09.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की गुरूवार को बैठक ली है। बैठक के बिंदु इस प्रकार है।
2. आगामी त्यौहारों गणेश उत्सव, डोल ग्यारस एवं मिलाद उन नबी कार्यक्रमों के दौरान जिलें में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों को पूर्णतः सावधानी बरतने एवं थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गये।
3. विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत् रखते हुए समीपवर्ती राज्य से लगने वाले बार्डर चैकिंग प्वाईंट, सीमावर्ती मतदान केन्द्र, सीमावर्र्ती थानो एवं थाना प्रभारियो/अधिकारियो की सूची एवं मोबाईल नंबर के आधार पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर स्थायी वारंटियों/फरार अपराधियों की सूची का आदान प्रदान, सीमावर्ती साम्रदायिक तनाव की दृष्टि से सवेंदनशील क्षैत्रो की सूची का आदान प्रदान कर कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गयंे।
4. एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में थाना प्रभारी पूर्णतः पारदर्शिता बरते एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रत्येक कार्यवाही की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
5. एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये संबंधित थाना प्रभारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगे।
6. पुलिस थानों के लंबित अपराधों, लंबित चालान, लंबित मर्ग एवं लंबित माल के प्रकरणों की समीक्षा कर थाना प्रभारियो ंको शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश।
7. थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में गुण्ड़ो को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।
8. थाना क्षेत्रों में किसी गंभीर अपराध के घटित होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी पुलिस आवश्यक रूप से मौका मुआयना करें।
9. गौवंश तस्करी एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।
10. सीएम हेल्पलाईन की शिकायतोें का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
11. थाना प्रभारी महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
12. थाना क्षेत्रों में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक रूप से दी जावें।
13. थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सटट्ा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें।
14. थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी थाना प्रभारी स्वंय रात्रि में थाना क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
*समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री पी.एस.परस्तें, प्रभारी अअपु मनासा एवं उपुअ महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, अअपु जावद एवं उपुअ अजाक श्री विमलेश उईकें, जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया, सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्टेनो टू एसपी श्री भानुप्रताप राठौर सहित कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved