हिंगोरिया फिल्टर प्लांट के पास अतिक्रमणकारियों की आई बाढ, शासकीय जमीन पर बढता अतिक्रमण, जिम्मेदार मौन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 15, 2023, 5:19 pm

— मवेशी चराने वाले लोगों का अतिक्रमण, दूर—दूर से गांव से बसने के लिए आ रहे लोग, कलेक्टर—नपा सीएमओ को अतिक्रमण हटाने की शिकायत
— किसानों की खेतों में खडी फसलो में दबंगई से चराते है मवेशी, जो मना करते है उनके साथ की जाती है मारपीट

​नीमच। हिंगोरिया हवाई पटटी व नगरपालिका के फिल्टर प्लांट के पास गुर्जर समाज के कुछेक लोगों का अतिक्रमण बढता जा रहा है। पहले दो— तीन ही घर थे, अब 50 से अधिक घर हो गए है। जो लोग रह रहे है, वे अपने—अपने रिश्तेदारों को गांवों से बुला रहे है और शासकीय जमीन पर कब्जा कर रहे है। अधिकांश अतिक्रमणकर्ताओं के पास मवेशी है, जो ​हिंगोरिया, जमुनिया, रावणरूंडी और नीमच सिटी के इलाकों में दबंगई से किसानों खेतों में खडी फसलों में मवेशी चराते है। आस—पास गांवों के किसान इनकी कारगुजारियों से परेशान हो गए है। कई किसानों के साथ ये मारपीट कर चुके है, लेकिन किसानों के खेतों में नुकसान करवाने में अभी भी नहीं चूक रहे है। इस मामले में अवैध अतिक्रमण की ​सीएम हेल्प लाइन व सीएमओ को शिकायत भी हुई है। अब देखना यह है कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

करोडों रूपए की है जमीन— हिंगोरिया फिल्टर प्लांट के  पास शासकीय जमीन है, जो कि करोडों रूपए की है। कुछ सालों से यहां पर कब्जा करना शुरू हुआ था, जो निरंतर जारी है। मवेशियों को रखने के लिए बडे—बडे बाडे भी शासकीय जमीन पर बना रखे है। नगरपालिका और प्रशासन सर्वे करें तो करीब दस हेक्टेयर जमीन पर कब्जा सामने आएगा। नगरपालिका या प्रशासन कोई भी बडा प्रोजेक्टर उक्त जमीन को खाली कर यहां पर स्थापित कर सकती है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved