मंदसौर। हरियाणा और पंजाब के तस्करों की गतिविधियां मंदसौर और नीमच जिले में रहती है, क्योंकि दोनों जिले अफीम उत्पादक है। तस्कर तस्करी के नए—नए तरीकों को अपनाते रहते है, ताकि पुलिस उन्हें पकड नहीं सके। महिलाओं का भी इस्तेमाल तस्करी में होने लगा है। इस मामले का भंडाफोड मंदसौर जिले के भानपुरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने किया है। दो महिलाओ को डोडाचूरा के साथ पकडा है, जो पंजाब की रहने वाली है। पुलिस शक या तलाशी न ले पाए, इसलिए ये इस धंधे में उतरी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से दो महिलाएं अवैध डोडा चूरा लेकर ट्रेन के रास्ते पंजाब जाने वाली है। मौके पर दबिश दी जाए तो दोनों महिलाएं गिरफ्त में आ सकती हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धुंआखेड़ी रेलवे स्टेशन के निकट दबिश देकर पंजाब के चांडकला सरदूल रेलवे स्टेशन की रहने वाली दो महिलाओं सीमा सिख पति कलविंदर सिंह और जसविंदर कौर पति सिन्दा राय सिख को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं के पास मिले बेग में 22 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दोनों आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।