मंदसौर। अवैध तरीके से लवकुश विहार कॉलोनी डेवलप कर बिना अनुमति के प्लॉट बेचने के मामले में दलौदा पुलिस ने 4 आरोपियों पर पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
मामला ग्राम बानीखेड़ी का है। पुलिस के अनुसार तहसीलदार राहुल पिता गंगाराम डाबर की शिकायत पर आरोपियों लव पिता कंवरलाल तेली निवासी दलौदा चौपाटी, सूर्यकांत पिता सिद्धेश्वर शुक्ला निवासी मंदसौर, परमानंद पिता भंवरलाल पाटीदार निवासी खोखरा मल्हारगढ़, दिलीप पिता मदनलाल परमार निवासी यशनगर फेज-1 के खिलाफ पंचायत राज व ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अवैध कॉलोनी विकसित की और बिना सक्षम अनुमति के छोटे-छोटे भूखंड काटकर बेच डाले। आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।