नीमच। मनासा तहसील के ग्राम बांगरेड में सडक की समस्या के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने कई बार मांग की, लेकिन सडक नहीं बनी। कीचड भरे रास्ते पर चलना मुश्किल हो रहा है। जनप्रतिनिधियों के प्रति भी ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से ही गांव में सडक नहीं बनी है।