चित्तोडगढ। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब से भरी एक पिकअप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मिली इनवाइस में राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएसबीसीएल) के चित्तौड़गढ़ डिपो मुगां का खेड़ा से एकलिंगपुरा, रेनखेड़ा, बरखेड़ा तक पहुंचाने की बात लिखी थी। पिकअप मालिक के कहने पर दोनों आरोपी शराब को उदयपुर के पास अन्य किसी जगह ले जा रहे थे। पिकअप गाड़ी में अंग्रेजी शराब की बोतलों और पव्वो से भरे 121 कार्टून रखे थे। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा और डीएसपी कर्ण सिंह के सुपरविजन में सदर थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में रिठौला चौराहे पर चित्रकूट होटल के सामने उदयपुर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी कोटा-नीमच की तरफ से आ रही थी और उदयपुर की ओर जाने वाली थी। गाड़ी को हाथ का इशारा देकर रुकवाया गया।इस दौरान ड्राइवर अपनी गाड़ी को नहीं रोक कर भागने की कोशिश करने लगा, जिनको बैरिकेट्स आने लगाकर रुकवाया गया। इसके बाद भी ड्राइवर और उसके साथी दोनों ही गाड़ी से नीचे उतर कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ लग गए।
अलग-अलग ब्रांड के थे 121 कार्टन—
पुलिस को शक होने पर तलाशी ली गई। पिकअप के पीछे बॉडी पर तिरपाल लगा हुआ था, जिसको हटाकर देखा तो अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब की बोतल और पव्वे रखे हुए थे। गिनती करने पर 121 कार्टन भरे हुए मिले। दोनों आरोपियों ने अपना नाम भीलवाड़ा जिले के भांड का खेड़ा, मांडलगढ़ निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ विशाल (24) पुत्र गौरी शंकर भांड और गोविंद उर्फ सन्नी भांड (26) पुत्र बंशीलाल भांड बताया।
जाना था एकलिंगपुरा की तरफ, सप्लाई कर रहे थे उदयपुर—
जानकारी में आया कि आरोपियों के पास से एक इनवॉइस मिला। जो राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएसबीसीएल) के चित्तौड़गढ़ डिपो मुगां का खेड़ा से एकलिंगपुरा, रेनखेड़ा, बरखेड़ा के लिए जारी किया हुआ था। उसमें मुगां का खेड़ा से काटुन्दा मोड़, सिगोंली (एमपी) रावतभाटा, एकलिगंपुरा रूट लिखा हुआ था। जबकि दोनों गाड़ी को अलग रूट से उदयपुर की ओर लेकर जा रहे है।
पूछताछ के दौरान ड्राइवर देवेंद्र ने बताया कि पिकअप के मालिक ने यह शराब उदयपुर से आगे करीब 20 किलोमीटर दूरी पर ले जाकर छोड़ने को कहा था। पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई। इस कार्रवाई में एएसआई कालु सिंह, हैड कॉन्स्टेबल जगदीश चन्द्र, कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह, सुरेन्द्रपाल, भजनलाल, पृथ्वीपाल सिंह और मनोहर सिंह शामिल थे।