मंदसौर जिले के सीतामउ थाना क्षेत्र का तस्कर निम्बाहेडा में पकडाया, 2 किलो 80 ग्राम अफीम जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 21, 2023, 5:08 pm

निम्बाहेडा। कोतवाली पुलिस नेराज्य की सीमा की चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कार में 2 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करते कार चालक को गिरफ्तार किया है। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही के तहत कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के निर्देशन में एएसआई सुरज कुमार, हैड कॉस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कॉस्टेबल रतन सिंह, झाबर मल, रामकेश, विजय सिंह, हेमंत एवं तेजराम की टीम द्वारा जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ जलिया पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी करते हुए नीमच की तरफ से एक कार को संदिग्ध होने पर रुकवाया। जिसकी तलाशी लेने पर कार में 2 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम मिली। अवैध अफीम व कार को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के बरूखेड़ा थाना सीतामऊ निवासी 32 वर्षीय राजूसिंह पुत्र बापू सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved